Watch: RPF jawan saves woman from being crushed under train in Mumbai. A Railway Protection Force (RPF) jawan saved a woman, who had fallen off a running train and was about to fall into the gap between platform and train in Mumbai’s Kanjurmarg railway station. The RPF jawan and other eye witnesses ran towards the woman pulling her away from the train and saving her from a fatal accident.
मुंबई लोकल के चपेट में आने से एक महिला की जान चली जाती अगर कांस्टेबल ने सही समय पर उसकी मदद नहीं की होती... लती ट्रेन से उतरने के दौरान इस महिला की साड़ी दरवाजे पर लगे कुंडे में फंस गई और महिला लड़खड़ा कर प्लेटफ़ॉर्म और ट्रेन के गैप में जा फंसी... ट्रेन महिला को खींच कर अपने साथ ले जा रही थी तभी ट्रेन में सवार एक आरपीएफ कांस्टेबल ने ट्रेन से छलांग लगाई और उसे गैप से खींच लिया...